Hahnemann Ki Aawaz Posted on 07 – 03 – 2015

शेखावाटी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसियेशन, चूरू की ओर से महाशिवरात्रि को श्री श्रद्धानाथ आश्रम लक्ष्मणगढ़ में पीठाधीश्वर बैजनाथ जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। सिद्ध सन्त श्रद्धानाथ जी महाराज की स्मृति में सम्पन्न शिविर में एसोसियेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ होम्यो. चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. अमरसिंह शेखावत के नेतृत्व में डाॅ.बी.एल. गौड़, डाॅ. कौशल, डाॅ. राजपाल पायल तथा डाॅ. डी.दास व सहायक विजय कुमार तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में कुल 257 रोगियों ने उठाया जिनमे चर्म रोग, जोड़ों का दर्द, पथरी, पाईल्स, प्रोस्टेट, एलर्जी-नजला तथा स्त्री रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर में स्वाइन फ्लू की प्रतिरोधक दवा पीने हेतु भीड़ लग गई तथा कुल 1140 बच्चे एवं बड़ों को निःशुल्क दवाई पिलाई। रोगियों को जरूरत के अनुसार दो माह तक की सभी दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई।
डाॅ. अमरसिंह शेखावत
अध्यक्ष, शेखावाटी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसियेशन, चूरू